अलवर : हादसे का शिकार हुई हनुमान बेनीवाल के विधायक भाई नारायण की कार, एयरबैग खुलने से बची जान

By: Ankur Sun, 27 Dec 2020 4:59:53

अलवर : हादसे का शिकार हुई हनुमान बेनीवाल के विधायक भाई नारायण की कार, एयरबैग खुलने से बची जान

दिल्ली में किसान आन्दोलन जारी हैं जो कि अलवर के शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर चल रहा हैं। हनुमान बेनीवाल किसानों के समर्थन में आन्दोलन में शामिल हैं। बेनीवाल के विधायक भाई नारायण बेनीवाल अपनी कार से शाहजहांपुर से पड़ाव स्थल की ओर जा रहे थे तभी गलत साइड से जा रही विधायक की तेज रफ्तार कार एक पिकअप से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। इसमें विधायक समेत कार में बैठे 5 लोग जख्मी हो गए। कार के एयरबैग खुलने से आगे बैठे विधायक और चालक की जान बाल-बाल बच गई। नारायण बेनीवाल खींवसर से आरएलपी के विधायक हैं।
जानकारी के मुताबिक, विधायक नारायण भी भाई हनुमान बेनीवाल के पास जा रहे थे। हनुमान बेनीवाल कल से शाहजहांपुर-खेड़ा में पड़ाव डाले हैं। हादसा करीब सवा एक बजे तब हुआ जब विधायक अपनी कार से शाहजहांपुर से बेनीवाल समर्थकों के पड़ाव स्थल किनोर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आती पिकअप से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

गलत साइड से जा रही थी कार

नारायण बेनीवाल की कार का हादसा सांसद हनुमान बेनीवाल व उनके समर्थक के पड़ाव स्थल से केवल 300 मीटर दूर हुआ है। विधायक अपनी कार से पड़ाव स्थल की तरफ जा रहे थे। बॉर्डर पर हाईवे दोनों तरफ से बंद होने के कारण कार को गलत साइड ले जा रहे थे। जहां खंडोडा मोड़ के पास से डाइवर्ट किए हुए वाहन हाईवे पर आते हैं। पिकअप भी उसी डाइवर्ट रास्ते से नेशनल हाईवे होते हुए शाहजहांपुर की तरफ आ रही थी। जबकि विधायक की कार शाहजहांपुर से पड़ाव स्थल की ओर जा रही थी। दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन पर कार गलत साइड से जाते समय पिकअप से टकरा गई।

नेशनल हाईवे की क्रेन आने से पहले ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता कार को हाईवे से हटाने लग गए थे। इसके पीछे कार्यकर्ताओं की यह मंशा भी थी कि किसी को गलत साइड से आने का आभास नहीं हो। हालांकि बाद में क्रेन पहुंच गई। जिसके जरिए कार को साइड में किया गया। उसी समय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

ये भी पढ़े :

# सीकर : चूल्हे की चिंगारी ने तबाह किए 3 झोपड़ें, आग की चपेट में आए 2 वर्षीय मासूम की मौत

# श्रीकरणपुर : पिस्ताैल दिखाकर हुई प्रोपर्टी डीलरों से 9 लाख की लूट, नहीं लग पाया लुटेराें का सुराग

# सीकर : ये कैसी पुलिस व्यवस्था, एक ही रात में टूटे मकान और 8 दुकानों के ताले

# भीलवाड़ा : डीजे संचालक को मारने के लिए दी गई थी 50 हजार रुपए की सुपारी, पुलिस ने किया खुलासा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com